हरिद्वार, दिसम्बर 25 -- पथरी क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायतों के बाद ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने कई गांवों में छापेमारी की। इस दौरान नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। सबके बिजली कनेक्शन काटकर पुलिस को तहरीर सौंपी गई, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, ऊर्जा निगम के अवर अभियंता-भट्टिपुर ने तहरीर में बताया कि शाहपुर सहित कुछ गांवों में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। जांच में सामने आया कि कई लोग मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे, जबकि कुछ लोग कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इस छापेमारी में महावीर, शेर सिंह, छोटू जयंत, नरेश निवासी शाहपुर, नूर हसन, कदम सिंह, चंदन, चरण सिंह, शेर सिंह निवासी बुक्कनपुर के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सबके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटे गए। एस...