रांची, जून 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा मणिटोला में विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। इस घटना को बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया, जब विभाग की टीम बिजली चोरों को पकड़ने के लिए गई थी। इस संबंध में विभाग के अभियंता रंजीत कुमार ने मो इमरान खान और मो आदिल के विरूद्ध डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभियंता रंजीत ने पुलिस को बताया कि उनकी टीम नौ जून को मनीटोला के हिन्दुस्तानी चौक पर बिजली चोरी करने वालों को धड़पकड़ रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने टीम के सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। गलत केस में फंसाने की धमकी भी दी। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...