गिरडीह, फरवरी 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में बुधवार को देवरी थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध ढंग से बिजली चोरी करते हुए धराये कुल नौ लोगों के विरूद्ध देवरी थाना में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। इस संबंध में सहायक अभियंता राम ने बुधवार को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर, चतरो, पथराटांड़, पांडेयडीह, कोसोगोन्दोदिघी में छापेमारी की गई। जिसमें अवैध ढंग से एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए कुल नौ लोग पकड़े गए। अभियान में विभाग के सोनू कुमार, रोहित वर्मा, सरफराज आलम, उदय मिश्र, राजीव रंजन आदि कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...