बोकारो, सितम्बर 9 -- विद्युत अवर प्रमंडल जैनामोड़ के सहायक अभियंता अमीत खेश ने बिजली चोरी करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पांच सितम्बर को दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में एनजी प्रोजेक्ट कंपनी के द्वारा बिजली चोरी कर सड़क निर्माण करने की खबर प्रकाशित हुई थी। इसपर सहायक अभियंता ने भारतमाला परियोजना फेज वन के निर्माणाधीन एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड पर न मामला दर्ज कर दैनिक भोगी मजदूर पर कसमार थाना में मामला दर्ज किया है। कसमार के चंडीपुर निवासी विश्वजीत झा पर बिजली चोरी के आरोप में 3 हजार 845 यूनिट बिजली चोरी को लेकर जरीडीह थाना में कांड 100/25 के तहत चार लाख नौ हजार 322 रुपये का जुर्माना लगाकर मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले को लेकर सड़क निर्माण कर रही कंपनी पर मामला दर्ज न करके एक दैनिक भोगी मजदूर पर बिजली चोरी कर मामला दर्ज करने से क्षेत्र में कई तरह ...