गोंडा, जून 3 -- वजीरगंज। विजली विभाग की टीम ने अभियान चलाकर पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा कराया है। अवर अभियंता शिवकुमार ने बताया कि जांच टीम को कादीपुर में राजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मौर्य कटिया डालकर मोटरपंप चलाते मिले। वजीरगंज कस्बे के बाबू व शाहिद छोटा दरवाजा के रामदत्त तथा जमादार पुरवा भगोहर के कृपाराम व दिनेश कुमार बकायेदारी में कनेक्शन काटे जाने के बावजूद खम्भे से तार जोड़कर कर बिजली जला रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...