बरेली, जुलाई 20 -- किला क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक उपभोक्ता के यहां बिजली चोरी मिलने पर उसने टीम से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जेई ने किला थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। अवर अभियंता (जेई) सुनील कुमार ने किला पुलिस को दी तहरीर में बताया कि खन्नू मोहल्ला भूर्जी वाली गली में उपभोक्ता काके के परिसर पर अपने स्टाफ शैलेन्द्र सिंह टीजी टू, उपेंद्र सिंह टीजी टू, श्रमिक नोनीराम, मीटर रीडर जुहैब के साथ चेकिंग में उपभोक्ता के एक ही परिसर पर बिजली कनेक्शन के साथ एक अलग से तार पास के एलटी पोल से कटा कनेक्शन बनाकर परिसर के अंदर जाता मिला। इसके संबंध में जब उपभोक्ता से पूछा तो वह गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। इसकी मौके पर वीडियोग्राफी भी की गई। इससे सरक...