फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए विद्युत विभाग की टीमें रात्रिभर दौड़ती रहीं। विद्युत विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए 10 घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी लोग छतों से कटिया डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। अभियान संपन्न होने के बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी बिजली चोरों के खिलाफ विभाग के थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। संबंधित उपखंड अधिकारी का कहना था कि किसने काफी दिनों से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। उपखंड अधिकारी रजत शुक्ला ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत विद्युत विभाग की टीम ने मोहल्ला गंज में मध्य रात के बाद अचानक अभियान शुरू किया। आधा दर्जन घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...