देवघर, अक्टूबर 16 -- देवघर,प्रतिनिधि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान में नगर थाना क्षेत्र के सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। सभी मामलों में बिजली विभाग ने नगर थाना में प्राथमिकी संख्या- 469/2025 दर्ज कराई है। अभियान की अगुवाई कनीय विद्युत अभियंता आरपी चौधरी के नेतृत्व में की गई, जिसमें सहायक अभियंता लव कुमार, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, गुलशन कुमार और संदीप कुमार सिंह समेत कई अधिकारी शामिल थे। अभियान सुबह 9:30 से शाम 4:45 बजे तक चला। इनके खिलाफ दर्ज हुए मामले :- गीता देवी, पति स्व. अमर जीत केशरी, छत्तीसी, बिलासी विद्युत संबंध विच्छेद होने के बाद भी एलटी लाइन से टोंका फंसाकर बिजली का अवैध उपयोग किया जा रहा था। बकाया Rs.44,439, जुर्माना 12,136, मना देवी, पति- लक्ष्मण प्रसाद केशरी, छ...