हजारीबाग, मार्च 8 -- बड़कागांव। झारखंड विद्युत बोर्ड के निर्देश पर बड़कागांव प्रखंड में अवैध बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार और कनीय अभियंता प्रभास कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई। जिसमें खरांटी, लमंकीटांड़ और झिकझोर गांव में छापेमारी के दौरान कुल 19 लोग अवैध बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी लोगों पर बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया है। कनीय अभियंता ने कहा कि सभी आरोपी के पास पहले से लगभग 40000 रुपया से ऊपर बिजली बिल बकाया था। बिजली विभाग के द्वारा बिजली काट दी गई थी। परंतु बिजली बिल जमा किए बगैर लोग चोरी से बिजली उपयोग कर रहे थे। मौके पर एसडीओ अरविंद कुमार, प्रभास कुमार, अमित शर्मा, राहुल कुमार, नर्सिंग सोनी, रोहित सोनी, मोदीलाल भुईंया, अक्षय कुमार, राज मुंडा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...