औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- रफीगंज प्रखंड के चंदौली, बरुणा और करुणा गांवों में विद्युत चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें कई लोगों को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पकड़ा गया। विभाग के अनुसार इन सभी के विद्युत कनेक्शन पूर्व में बकाया बिल के कारण काट दिए गए थे, इसके बावजूद वे अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे। जांच के बाद जुर्माना लगाया गया। साथ ही पांचों के विरुद्ध रफीगंज थाना में विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अभियान में सहायक विद्युत अभियंता अशोक राज, विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार, मानव बल अजीत कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...