मधुबनी, जुलाई 3 -- पंडौल,एक संवाददाता। बिजली चोरी को लेकर तीन के खिलाफ पंडौल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति पर शाखा रामपट्टी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। दर्ज आवेदन में कहा गया है कि पंडौल थाना क्षेत्र के पंडौल निवासी रामलोचन सिंह के द्वारा अवैध रूप से बिजली जलाया जा रहा था। आवेदन में बताया गया है कि आरोपी रामलोचन सिंह का बिजली बकाया रहने के कारण पहले ही काट दिया गया था। बावजूद इसके वह चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। जिसको लेकर उन पर कुल 55322 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति पर शाखा सरिसब पाही के द्वारा भगवतीपुर निवासी संतोष मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें 51705 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। तो...