कोडरमा, मई 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिले में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले के कुल 90 आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 23 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी और बकाया भुगतान नहीं करने को लेकर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही कुल 2 लाख 85 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई का नेतृत्व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार के दिशा-निर्देशन में किया गया। झुमरी तिलैया में इस अभियान का नेतृत्व एसडीओ गजेन्द्र टोप्पो ने किया, जहां कुल 32 स्थानों पर छापेमारी हुई। यहां से 8 उपभोक्ताओं के विरुद्ध तिलैया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं कोडरमा शहरी क्षेत्र में विभागीय एसडीओ संदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। कुल 21 प्रतिष्ठानों पर जांच हु...