गिरडीह, फरवरी 8 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्ती अपना रही है। विभाग राजस्व और बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करनेवालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने बिजली चोरी के मामले में क्षेत्र के विभिन्न गांव के कुल छह लोगों के विरुद्ध जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जमुआ थाना को दिए आवेदन में सहायक अभियंता ने उल्लेख किया है कि उन्होंने सरफराज आलम एवं रोहित कुमार वर्मा के साथ बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की। जिसमें जमुआ थाना क्षेत्र मंगलों निवासी दामोदर वर्मा, श्याम सिंह नावाडीह के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश साहू, हरिहर सिंह, पाराखारो गांव के वकील वर्...