सासाराम, अप्रैल 23 -- दिनारा। नटवार थाना के क्षेत्र के असियां गांव में बिजली चोरी को लेकर चार लोगों के विरुद्ध जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि विभाग के जेई विकास कुमार के आवेदन पर असियां गांव निवासी केराशन चौधरी के पुत्र महेश चौधरी पर 213760 रुपए, केदार चौधरी पर मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने के आरोप में 40668 रुपए, रामेश्वर चौधरी के पुत्र प्रकाश कुमार पर बिजली तार से ई रिक्शा चार्ज करने को लेकर 213760 रुपए, रामचंद्र चौधरी के पुत्र रविंद्र चौधरी पर बिना मीटर अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर 49840 रुपया जुर्माना सहित प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...