सहारनपुर, जनवरी 6 -- पॉवर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने देवबंद पहुंच स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें राजस्व वसुली के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांपला मार्ग स्थित कार्यालय में स्थानीय अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें बिजली बिल राहत योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी के मामलों में अधिक से अधिक राजस्व वसूली के निर्देश दिए। एक्सईएन मृत्युंजय शाही ने बताया कि योजना का दिव्तीय चरण आरंभ हो चुका है, उपभोक्ता योजना से लाभांवित हो इसके लिए नगर और देहात में उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। बताया कि दिव्तीय चरण में बिजली चोरी वाले मामलों में उपभोक्ताओं को अब 50 प्रतिशत के स्थान पर 45 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

ह...