दुमका, दिसम्बर 18 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बिजली चोरी के मामले में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त मामले में विद्युत ऊर्जा विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि दुमका कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए टीम गठित की गई है। टीम में सहायक अभियंता पोरेस सोरेन काठीकुंड कनीय अभियंता , कनीय अभियंता शिकारीपाड़ा दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार प्रकाश पंडित आदि को शामिल किया गया। जिसके द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको, बरमसिया व रामगढ़ में छापामारी कर छह लोगों पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की गई। झुरको के कंचन मल्लिक को 15651 उत्तम मलिक को 15651 अनंत लाल मल्लिक को 7767 प्रकाश मांझी को 7767 रुपए बरमसिया के असगर अंसारी रामगढ़ के भा...