मधुबनी, सितम्बर 22 -- झंझारपुर/लखनौर । लखनौर थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो जगह पर बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है। विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर रंजीत कुमार ने चोरी पकड़ी है और आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभियंता ने बताया कि गुप्त सूचना पर शनिवार को छापामारी दल गठित कर अभियान चलाया गया था। लखनौर गांव स्थित इमामबाड़ा के बाद पास बुचीलाल महतो के घर की जांच की गई। जहां मीटर से पूर्व तार की टेंपरिंग कर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। विद्युत विभाग को इससे लगभग 16,627 रुपए की राजस्व की हानि हो रही थी। जिसका मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद छापामारी दल लखनौर के कोरिया पट्टी गांव पहुंची। जहां शशि कुमार सिंह के घर में जांच की गई। यहां मीटर से टेंपरिंग कर कभी डायरेक्ट तो कभी चेंजर के जरिए विद्युत आपूर्ति ली जा रही थी। विभाग ...