हजारीबाग, फरवरी 14 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। बिजली विभाग ने बिजली बिल बकाया व विद्युत चोरी करने के मामले में 19 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले के मुताबिक गणपत रविदास पिता वजीर रविदास 8740 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि, बनवारी रविदास पिता वजीर रविदास 8740 रुपये, मनोज महतो पिता तिलक महतों 13110 रुपये, शिवशंकर महतो पिता तिलक महतो 17480 रुपये, इंद्रदेव रविदास पिता भुवनेश्वर रविदास 13110 रुपये, महेंद्र रविदास पिता महादेव रविदास 13110 रुपये, लखन रविदास पिता मेघन रविदास 17480 की क्षतिपूर्ति राशि सभी डमर चौक गयपहाडी, टहल महतों, गोपाल महतो, जयराम महतों तीनों के पिता कैला महतो तीनों भाइयों पर 17480 रुपये, गुलाबचंद महतो पिता डोमन महतो 13110 रूपये, विनय शर्मा पिता केदार शर्मा 13110 रुपये, चिंतामन यादव पिता भांतु यादव 13110 रुपये, अनिल शर्मा पिता बा...