सीवान, फरवरी 11 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। विद्युत कंपनी के कनीय अभियंता आशीष रंजन ने थाने में आवेदन देकर विद्युत चोरी के मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दिए आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया है कि थाना क्षेत्र के सिकटियां, तकीपुर, देवरिया रामापाली मोहन बाजार, पिपरा कला, छोटका टेघरा, इंदौली, कापियां जागीर में बिजली बिल बकाया रहने के चलते विद्युत डिस्कनेक्ट के बाद भी एलटी लाइन से बाईपास कर बिजली ऊर्जा का चोरी किया जा रहा था। इनके द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी के कारण नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 5 लाख 49 हजार रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि इंदौली में ही एसटीएफ टीम ने छापेमारी की। इसमें जांच के दौरान स्मार्ट मीटर के पूर्व बाइपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया। टीम ने 1 लाख 40 हजार 1 सौ...