शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- बिजली का बिल बकाया होने के कारण काटे गए कनेक्शन को फिर से जोड़ पर 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बंडा के गांव पड़री किशनपुर निवासी सुनील कुमार, शिवसागर, धीमरपुर निवासी चरन सिंह, मानपुर पिपरिया के प्यारेलाल, बाबूराम, नन्ही देवी, गांव पटना निवासी रिजवान, गांव पवार नंगला निवासी जसवंत लाल व संतराम गांव खरगापुर निवासी धुब्रपाल व कुसुमा देवी गांव नवदिया बंकी निवासी अमरजीत कौर समेत 12 लोगों के खिलाफ बकाया बिल होने के कारण काटे गए। उक्त लोगों ने बिल जमा कराए ही कनेक्शन दुबारा जोड़ लिए और फिर चोरी से बिजली उपयोग करने लगे। उक्त लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...