सासाराम, अप्रैल 23 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर पंचायत वार्ड दो में जेई पंकज शर्मा ने विधुत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में 11 उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी करने के विरुद्ध एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। इन दलों के द्वारा 11 उपभोक्ताओं को ऊर्जा चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसके बाद इन सभी 11 उपभोक्ताओं पर कुल तीन लाख 13 हजार 876 रुपया जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 11 लोगो पर नामजद प्राथमिकी कनीय विद्युत अभियंता ने दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...