जहानाबाद, फरवरी 20 -- घोसी, निज संवाददाता। मोदनगंज प्रखंड के मिल्की गांव में बिजली विभाग के टीम ने छापेमारी कर 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कन्हैया के बयान पर घोसी थाना में चंदेश्वर बिंद, श्लोक यादव, जगदेव प्रसाद, सरयू प्रसाद, सुधांशु कुमार, मंजू देवी, मंगो प्रसाद, लाल यादव ,संगीता कुमारी एवं शैलेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के साथ अभियुक्तों पर बिजली चोरी के मामले में कुल 242350 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...