गया, जून 28 -- बिजली की चोरी रोकने के उद्देश्य से शेरघाटी के गांवों में विद्युतकर्मियों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया है। दो दिनों के अंदर की गई छापेमारी के दौरान अलग-अलग गांवों के आधे दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआइआर दर्ज किए जाने के साथ जुर्माना भी ठोका गया है। विद्युत छापेमार दल में शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार के साथ शेरघाटी सेक्शन के कनीय विद्युत अभियंता ब्रजराज कुमार और चेरकी के जेई मनमीत कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि खंडैल गांव में विद्युतकर्मियों के छापे के बाद फिरदौस खान के खिलाफ 12 हजार 945 रुपये का जुर्माना तय करने के साथ शेरघाटी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। इसके अलावा झौर गांव में विद्युत चोरी के आरोप में हरि यादव के खिलाफ 3,123 रुपये का जुर्माना, गौरव कुमा...