चतरा, मार्च 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखण्ड उर्जा वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार बिजली चोरी को रोकने के लिए बुधवार को प्रखण्ड के कामता गांव में अभियान चलाया गया। जिसमें बिना कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली चोरी करते चौबीस पकड़े गये। जिनके विरूद्ध टंडवा थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस मामले में सभी चौबीस लोगो पर कुल पांच लाख चौबीस हजार दो सौ अस्सी रुपया का जुर्माना लगाया गया। जिसमें कामता गांव निवासी बसारत मियां, तफेज अंसारी, लियाकत मियां, तैयब अंसारी, नजरूल अंसारी, जाहिद मौलाना, रियाज मियां, वारिस अंसारी, हैदर अंसारी, वकील अंसारी, अकबर अंसारी , जुबेर अंसारी, शमीम अंसारी, बब्लू अंसारी, तफसील अंसारी, सत्तार मिंया, सुभानी मियां, इम्तियाज अंसारी, सकुर मियां, अख्तर अली, अरशद मियां, इशाक मियां, जमिल मियां, तथा सबीर अंसारी का नाम शामि...