बांका, जुलाई 5 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गाँव में शुक्रवार को बाराहाट विद्युत प्रशाखा के जेई रविशंकर शर्मा के द्वारा बिजली चोरी की शिकायतों के खिलाफ औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान दो लोगों को मुख्य कनेक्शन को बाईपास करते हुए बिजली चोरी करते हुए पाया गया।जिसके खिलाफ पंजवारा थाना में शुक्रवार शाम जेई द्वारा केस दर्ज कराया गया है।जेई द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार थाना क्षेत्र के लखपुरा के एक व्यक्ति के खिलाफ 19 हजार 34 रुपए,दूसरे व्यक्ति के विरुद्ध 13 हजार 287 रुपए के राशि की चोरी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड से की गई है।सभी लोगों के खिलाफ बाराहाट विद्युत प्रशाखा के जेई ने लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...