सीवान, दिसम्बर 9 -- बड़हरिया। बिजली कंपनी ने एक अभियान के तहत अलग अलग गांव में छापेमारी की। वही बिजली बिल बकाया को लेकए अलग अलग थाने में 13 पर प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें बिजली चोरी को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें पचरुखी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य के नेतृत्व में बड़हरिया सेक्शन और जामो सेक्शन,पचरुखी सेक्शन ये तीनों प्रशाखा के बिजली बकायादरों का विद्युत विच्छेद किया गया। जिस में कुंडवा, सहवाचक,तेतहली मांसाहाता ,बड़हरिया, बालापुर सदरपुर,गांव शामिल हैं। विद्युत विच्छेद टीम में सहायक विद्युत अभियंता के अलावा कनीय विद्युत अभियंता बड़हरिया विवेक कुमार, कनीय विद्युत अभियंता जामो विकाश चतुर्वेदी कनीय विद्युत अभियंता पचरूखी अमित कुमार, प्रवेक्षक अनूप कुमार मिश्रा ,लाइनमैन विवेक कुमार, इमरान आलम ,कासिम ,उमेश श्र...