जहानाबाद, मार्च 10 -- कुर्था, निज संवाददाता कुर्था थाना क्षेत्र के कोदमरई पंचायत के विभिन्न गांव में बिजली विभाग ने सोमवार को विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की, जिसमें तीन लोग बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये। चोरी करते हुए पकड़े गए लोगों के खिलाफ तिरेसठ हजार सात सौ दस रुपए का जुर्माना लगाते हुए कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि शाहगंज गांव की सावित्री देवी पर 16695 फाइन व बकाया राशि 22848 जोड़ कर 39143 रुपए, रामबली सिंह के पुत्र कामेश्वर सिंह पर 12997 रुपए और कोदमरई गांव निवासी अकलू पासवान के पुत्र शिव प्रसाद पर 11570 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...