दरभंगा, दिसम्बर 11 -- बिरौल। ग्रामीण विद्युत पावर प्रशाखा की ओर से बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो अलग-अलग गांव में टीम ने बिजली चोरी करते तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई है। जिसमें तीनों से पूर्व बकाए राशि के अलावा10 -10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। विद्युत सहायक अभियंता प्रभाष चंद्र ने बताया कि बढ रहे विद्युत चोरी को रोकने के लिए विभाग की ओर से ग्रामीण जेई राकेश कुमार के नेतृत्व में मानव बल नवीन कुमार राय एवं अर्जुन पासवान का तीन सदस्य टीम गठन कर 9 दिसंबर को टीम ने रजवन्नी गांव में मुन्नीलाल तांती के आवासीय परिसर में छापेमारी किया। उन्होंने बगैर सूचना के ही पोल से तार जोड़कर अपने घर में विद्युत का उपयोग कर रहा था। उनके इस गतिविधि से विभाग को 10 हजार रुपए की क्षत...