सासाराम, फरवरी 21 -- दिनारा। बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा गुरूवार की देर शाम नटवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा के जेई विकास कुमार के लिखित आवेदन पर क्षेत्र के खारिका गांव निवासी स्व. रामनरेश पंडित के पुत्र सुरेंद्र पंडित पर 34530 रुपये, स्व. विश्वनाथ पंडित की पत्नी धर्मशीला कुअंर पर 18870 रुपये, चक्षु पंडित के पुत्र रामप्रवेश पंडित पर 12932 रुपये एवं रामप्रसाद पंडित के पुत्र रामेश्वर पंडित पर 63116 रुपये बकाया व जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...