दुमका, अक्टूबर 10 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। पिनरगढ़िया में विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में चार लोगों पर जुर्माना कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त मामले में कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता दुमका के निर्देश पर विद्युत ऊर्जा चोरी पर रोकथाम लगाने के लिए छापामारी टीम का गठन की गई। जिसमें उनके अलावे सहायक अभियंता पोरेश सोरेन, काठीकुंड कनीय अभियंता कृष्ण कुमार, रमन राज आदि शामिल थे। टीम के द्वारा पीनट गढ़िया में छापामारी की गई। जहां अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में चार लोगों को पकड़ा गया। सभी पर चार हजार रुपये से सात हजार रू तक जुर्माना करते हुए प्राथमिक की दर्ज की गई। पिनरगाड़िया के अकलेब अंसारी, जाहिर हुसैन, कुदुस अली,महताब अंसारी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज के लिए शिकारपुरा थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की ...