खगडि़या, दिसम्बर 6 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बेलदौर प्रशाखा के जेई भगीरथ झा के आवेदन पर पुलिस ने शुक्रवार को बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जेई भगीरथ झा के नेतृत्व में दिघौन पंचायत के थलहा कुर्बन पंचायत के ददरौजा चौक पर एवं पचौत पंचायत के बड़ी भरना गांव में छापेमारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...