लखीसराय, जून 13 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली चोरी के मामले में विद्युत जेई अनुराग प्रियम के नेतृत्व में बुधवार को नावाडीह गांव स्थित चार आवासीय परिसर में छापेमारी की गई। जिस छापेमारी अभियान में मानव बल विकास कुमार नंदन कुमार, संजय यादव, नंदन कुमार, मन्नू मिस्त्री विद्युत आपूर्ति शाखा रामगढ़ चौक मौजूद थे। जहां चार आवासीय परिसर में पूर्व का बकाया राशि रहने के कारण विद्युत संबंध विच्छेद के बावजूद बिना बकाया राशि का निपटारा किया अवैध रूप से बिजली उपयोग किए जाने का मामला पकड़ में आया है। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा संबंधित आवासीय परिसर के मालिकों पर तेतरहाट थाने में केस दर्ज कराई गई है। इस संदर्भ में अनुराग प्रियम ने बताया कि नावाडीह गांव निवासी स्व. आनंदी दास के पुत्र राजाराम कुमार, स्व. लाल ...