कटिहार, जुलाई 13 -- कदवा। बिजली चोरी के खिलाफ कदवा विद्युत विभाग काफी सख्त नजर आ रहा है । विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ कनीय अभियंता विशाल कुमार भगत, मानव बल रजनीकांत ठाकुर, मानव बल सुनील शर्मा मानव बल दक्ष नीतीश कुमार व एक अन्य मानव बल की टीम मिस्त्री के साथ क्षेत्र में छापेमारी की छापेमारी थाना क्षेत्र के महमदपुर कुम्हड़ी, कदवा आदि क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान पांच लोगों को दो एचपी का मोटर टांका लगाकर चलाते हुए पकड़ा गया। सभी विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले को 28130 के जुर्माना किया गया है। मामले को लेकर कदवा थाना में कनीय अभियंता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...