शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जलालाबाद के बहरिया गांव में बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे लिखने के मामले में विजिलेंस टीम को दोषी मानते हुए पूरी टीम को निलंबित कर दिया गया है तथा जेई के निलंबन के लिए यूपीपीसीएल के चेयरमैन को पत्र लिखा गया है। पिछले कई दिनों से जिले की विजिलेंस टीम तमाम चर्चाओं में रही है, जिसको लेकर डीएम के लिखे गए पत्र तथा विजिलेंस एसपी की जांच के आधार पर सभी का निलंबन किया गया है। जलालाबाद डिवीजन के बहरिया गांव में 10 मार्च को चेकिंग करते हुए करीब 11 लोगों पर बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद गांव वालों की नाराजगी तथा विजिलेंस टीम पर उगाही करके परेशान करने आदि गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की गई थी, जिसके बाद डीएम ने सख्ती दिखाते हुए एडीएम से जांच कराई थी। जांच के बाद पूरे विजिलेंस टीम...