अररिया, जनवरी 22 -- अररिया, संवाददाता अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विभिन्न प्रशाखाओं में अब तक बिजली चोरी के कुल 62 मामले पकड़ में आए हैं , जिन में संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है। जिला विद्युत कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 22 लाख 42 हजार का जुर्माना लगाया जा चुका है। अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि विभाग के सभी कनीय और सहायक अभियंताओं को सघन छापामारी का निर्देश मुख्यालय के द्वारा दिया गया है। वहीं बकायादारों का विद्युत संबंध विच्छेद भी जोर-शोर से चल रहा है। बताया गया कि बिजली बिल का बकाया भुगतान न करने के कारण इस माह अभी तक कुल 1452 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...