औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। बिजली विभाग की टीम द्वारा छापेमारी अभियान के दौरान अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के दो मामले पकड़े गए। दोनों मामलों में जुर्माना लगाने की कार्रवाई करते हुए कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पिलछी निवासी एक गृह स्वामी के घरेलू परिसर की जांच की गई, जहां मीटर बायपास कर बिजली उपकरण चलाया जा रहा था। 12931 रुपए जुर्माना लगाया गया गया है। चमन बीघा में भी एक घरेलू परिसर की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि गृहस्वामी का विद्युत कनेक्शन जनवरी 2025 में 12245 रुपए की बकाया राशि पर काट दिया गया था। बिना बकाया राशि और संयोजन शुल्क जमा किए अवैध रूप से बिजली उपकरण चलाया जा रहा था, जिससे विभाग को 2061 रुपए की क्षति हुई है। बकाया...