रुद्रपुर, जुलाई 25 -- रुद्रपुर। ऊर्जा निगम की सतर्कता टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े। गुरुवार को इन तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अंशुल मदान के नेतृत्व में टीम ने भदईपुरा स्थित बंगाली मंदिर के पास धर्मवीर पुत्र तुलाराम के घर बिजली चोरी पकड़ी। वहीं वार्ड नंबर 4 पहाड़गंज निवासी गुरबाज सिंह पुत्र बस्सन सिंह के घर में चोरी से बिजली का उपयोग होते मिला। इसके अलावा खेड़ा कॉलोनी निवासी अली अहमद पुत्र अकबर अली के परिसर में भी बिजली चोरी की जा रही थी। कोतवाली पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...