लखनऊ, दिसम्बर 16 -- मध्यांचल विद्युत निगम ने घोषणा की है कि अब बिजली चोरी के 2023 के डिफॉल्टर भी रेड पोर्टल पर पंजीकरण कराकर योजना का फायदा ले सकते हैं। इस योजना के तहत अब तक 2,40,447 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जिससे 188.10 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ है। अकेले 13 दिसंबर को 17.98 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई। निगम के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, बिजली चोरी के मामलों में भी उपभोक्ताओं ने उत्साह दिखाया है। अब तक 1191 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिससे 2.54 करोड़ रुपये के मुकाबले 50 लाख रुपये का राजस्व मिला। पूर्ण भुगतान करने वाले 897 उपभोक्ताओं को 1.90 करोड़ रुपये की छूट मिली है, जिनमें सर्वाधिक 309 उपभोक्ता अयोध्या क्षेत्र से हैं। लखनऊ के अमौसी, जानकीपुरम, मध्य और गोमती नगर जैसे क्षेत्रों में पंजीकरण में वृद्ध...