जामताड़ा, नवम्बर 27 -- बिजली चोरी के छह आरोपियों पर मामला दर्ज छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज नारायणपुर,प्रतिनिधि। बिजली चोरी के खिलाफ 26 नवंबर को जदूडीह, डाभाकेंद्र, दक्षिणीडीह, मुरलीपहाड़ी और जेरुआ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता शशिकांत मुर्मू ने की। वहीं कनीय अभियंता के लिखित शिकायत पर नारायणपुर थाना में कांड संख्या 130/2025 दर्ज किया गया है। दर्ज आवेदन में आरोप है कि जदूडीह निवासी रियासत हुसैन एवं मोहम्मद इस्लाम, डाभाकेंद्र निवासी आलम अंसारी, मुरलीपहाड़ी निवासी सबीला खातून पति सफाउल्ला, दक्षिणीडीह निवासी हरिहर प्रसाद सिंह तथा जेरुआ निवासी मंसूर आलम को बिजली चोरी करते पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...