रांची, नवम्बर 11 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़काटोली में मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान अभियान चलाकर चार लोगों पर 64,800 रुपये जुर्माना लगाया गया। बिजली चोरी करनेवालों में गुरु उरांव, हेमंत कुमार, गुलाब नागर्ची पर 18-18 हजार रुपये और हीरामनि खलखो पर 10,800 रुपये जुर्माना लगाया गया है। अभियान में रांची की टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...