प्रयागराज, अप्रैल 21 -- बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को विभाग की टीम ने दायराशाह अजमल में छापामारी की। इससे अफरातफरी मच गई। कटिया लगाने वालों ने तार निकालकर सड़कों पर फेंक दिया। खुसरोबाग उपखंड के एसडीओ संजीव कुमार श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि इस मोहल्ले में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही है। दोपहर 12 बजे उन्होंने अवर अभियंता और कर्मचारियों के साथ छापेमारी की। विभागीय कर्मचारियों ने वीडियो बनाकर सबूत जुटाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने विरोध किया। नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ती देख अधिकारियों ने पुलिस बुलाने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ। करीब पांच घंटे तक चले अभियान में 50 किलो से अधिक कटिया तार जब्त किए गए। देर रात तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...