जहानाबाद, सितम्बर 23 -- काको, निज संवाददाता। बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए विद्युत विभाग ने विशेष अभियान चलाते हुए प्रखंड अंतर्गत भेलावर ओपी क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की। इस दौरान सात उपभोक्ताओं को बिना वैध कनेक्शन और मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। कनीय अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि पैगम्बरपुर, कोइरी बिगहा और कानाचक गांवों में की गई कार्रवाई में दोषी उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है। इनमें पैगम्बरपुर की वीणा देवी पर 16,834 रुपये, रामाधार यादव पर 12,622 रुपये, रामजन्म कुमार पर 12,537 रुपये, सुरेंद्र यादव पर 32,988 रुपये और मंजू देवी पर 12,774 रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं योगेंद्र कुमार पर 38,895 रुपये तथा कानाचक के व्यवसायी प्रदीप कुमार पर 50,732 रुपये का जुर्माना ठोका गया है। विभागीय अ...