लखीसराय, दिसम्बर 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरारी ईमामनगर एवं बकियाबाद गांवों में बिजली चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को रामगढ़ चौक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता अनुराग प्रियम के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने अलग-अलग स्थानों पर जांच कर 10 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। जांच के दौरान अधिकांश मामलों में स्मार्ट मीटर को बाइपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग किए जाने का खुलासा हुआ, जबकि एक मामले में बिना किसी वैध विद्युत संबंध के सीधे एलटी लाइन से टोका लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा पूर्व में बकाया के कारण कनेक्शन विच्छेद के बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। छा...