जहानाबाद, अप्रैल 24 -- करपी, निज संवाददाता। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। विद्युत आपूर्ति शाखा करपी के कनीय अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। बासाटाड गांव में की गई छापेमारी में रामचंद्र पासवान, ज्ञान शीला देवी एवं संजीव कुमार को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि रामचंद्र पासवान का बिजली कनेक्शन 27 मई 2023 को ही बिजली बिल बकाया रहने के कारण काट दिया गया था। इसके बावजूद भी इनके द्वारा बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन पर बकाया राशि समेत कुल 100746 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। संजीव कुमार की भी बकाया रहने के कारण बिजली काट दी गई थी। इन्हें भी बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इनके खिलाफ 70852 रुपए दंड लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज क...