चतरा, सितम्बर 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। बिजली चोरी के विरुद्ध टंडवा में अभियान जोरों पर चल रही है। विभाग ने छापामारी दल गठन कर तीन लोगों के विरुद्ध टंडवा थाना में मुकदमा दर्ज किया है। छापामारी दल का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता सत्यदेव प्रसाद मानव बल में ईश्वर प्रजापति,मो फिरोज, अजय कुमार चौधरी, उपेन्द्र कुमार चौबे, आंनद कुमार प्रजापति, दशरथ कुमार कर रहे थे। छापामारी दल ने प्रखंड क्षेत्र के लेम्बुआ, धनगड्डा, बुकरू में अभियान चलाया। जहां लेम्बुआ निवासी शांति देवी पर 43690, चन्ददेव साव 43690, एवं बुकरू निवासी पिन्टू सिंह पर 21845 रुपया का फाईन के साथ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि उक्त तीनों व्यक्ति विद्युत ऊर्जा चोरी कर उपयोग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...