कोडरमा, मार्च 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। विद्युत् विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार की शाम प्रखंड के मुरकमनाई पंचायत के बेला व नावाडीह पंचायत के बहादुरपुर तेतरिया में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान बिजली चोरी के आरोप मे बारह लोगों के खिलाफ मरकच्चो थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। इसमें बेला निवासी राजकुमार पंडित, कैलाश विस्वकर्मा, छोटेलाल विस्वकर्मा, राजेश यादव, दामोदर यादव, विनोद यादव, रामचंद्र यादव, अरुण यादव व बहादुरपूर तेतरिया निवासी छोटू महतो, टुकलाल यादव, सकलदेव यादव व गांगो महतो के नाम शामिल हैं। साथ ही विभाग ने जुर्माना भी लगाया है। जानकारी अनुसार उक्त लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे थे। छापेमारी दल मे सहायक अभियंता प्रशांत कुमार सिंह,कनीय अभियंता हरीकृष्ण केशरवाणी,बिजलीकर्मी पोखन कुम्हार, ...