हाजीपुर, मार्च 8 -- नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) का राजस्व वसूली अभियान जारी। अभियान के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली, सघन कनेक्शन जांच कार्यक्रम चलाया जा रहा है। छापेमारी के लिए सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) ई. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में राजेश कुमार, रमेश मिश्रा, दिनेश एवं कमल कुमार को टीम में शामिल किया गया। कनीय विद्युत अभियंता ई. अनिल कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम दिग्घी पश्चिमी के लालपोखर में सघन कनेक्शन जांच अभियान चलाया गया। कनेक्शन जांच के दौरान कपिल कुमार आवासीय परिसर में पहुंचा तो पाया कि उनका कनेक्शन बकाया के कारण कटा था, बावजूद मैन लाइन में कनेक्शन कर अवैध रूप से विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे थे। इन पर राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए बकाया राशि सहित 56 हजार 774 रुपये का जुर्माना किया गया। उन्होंने ...