लोहरदगा, फरवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाते हुए सात लोगों पर बिजली चोरी का केस लोहरदगा सदर थाने में दर्ज कराया है।सहायक अभियंता अज्जू कच्छप के नेतृत्व में शहर के नदिया चौक, पुराने मत्स्य कार्यालय के समीप हकीम अंसारी के पुत्र तेजामुल अंसारी,आजाम अंसारी के पुत्र जशीन अंसारी, भंडारी उरांव के पुत्रसंदीप उरांव, मनु साहू के पुत्र आनन्द कुमार,जुरिया बड़का टोली निवासी इलियास अंसारी के पुत्र फारुख अंसारी, जूरिया कटहलटोली निवासी बुधु उरांव के पुत्र बिंदेश्वर उरांव और राणा चौक निवासीअयोध्या महतो के पुत्र सुकेश महतो को मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करते पाया गया। साथ ही कई को घरेलू कनेक्शन से व्यावसायिक उपयोग करते पाया गया है। आरोपियों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/137 के तह...