कोडरमा, जून 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई प्रभारी कनीय विद्युत अभियंता धीरज कुमार कुणाल के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में छापेमारी की गई, जिसमें अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए 11 लोगों को चिन्हित किया गया। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें योगीडीह गांव के मोहम्मद मुख्तार आलम, गोनरडीह के मनोज राजवंशी, पचमौह के यामाहा शोरूम संचालक अभिषेक पांडेय एवं मुकुल कुमार, कलीडीह के नरेश प्रसाद यादव, माधोपुर गांव के सुबोध पांडेय, अमरेंद्र पांडेय, सत्यदेव पांडेय, कंचन देवी (पति पप्पू पांडेय), शंभूनाथ पांडेय और रामडीह के विवेक कुमार...