गिरडीह, नवम्बर 12 -- गावां, प्रतिनिधि। बिजली विभाग के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम हेतु गावां व मंझने में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। गावां थाना में मंझने निवासी वसीमा खातून पति सदीक खान, साबिर आलम, जलील खान, जरीन खातून पति मो अयूब, मो फुरकान, मो सागीर, डोमा चौधरी एवं गावां में मिथुन रविदास पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। छापामारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलखो, मुमताज अंसारी, उदय सिन्हा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...